वॉशिंगटन/बीजिंग: हाल में चीन ने अपनी असलियत दिखाते हुए एक बार फिर से पाकिस्तान का समर्थन किया है. वही भी आतंकवाद जैसे मुद्दे पर. जिसमे पाकिस्तान का बचाव करते हुए चीन ने कहा है कि आतंकवाद से जंग में पाकिस्तान ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं. चीन का यह बयान उस समय आया है जब आतंकी संगठनों को सपोर्ट करने पर डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है.
हाल में आतंकवाद पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है, जिसमे पाकिस्तान से आतंकवाद का सर्थन ना करने के लिए कहा गया है. देश के नाम अपनी स्पीच में ट्रम्प ने कहा कि पाकिस्तान में लोग आतंकवाद से पीड़ित हैं, लेकिन आज पाकिस्तान आतंकियों के लिए एक खास ठिकाना बन गया है. अगर पाकिस्तान आतंकी संगठनों का साथ देता रहा तो हम इस पर चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने इस मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही करने का भी अलर्ट जारी किया है.
चीन ने इस पर पाकिस्तान का बचाव करते हुए कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ जंग छेड़ने वाले देशों में पाकिस्तान आगे है, उसने आतंकवाद से निपटने में बड़ी कुर्बानियां दी हैं. शांति और स्थिरता कायम करने में पाक का अहम योगदान है. वह आतंकवाद का समर्थन नहीं करता है.
पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर
100 साल बाद अमेरिका को मिला मौका, ट्रंप और मेलेनिया ने किया सूर्य ग्रहण का दीदार
फेसबुक ने बचाई महिला की जान, फंस चुकी थी स्विमिंग पूल में
अमेरिका की पाकिस्तान को चेतावनी, उसकी ज़मीन से पडोसी देशों पर आतंकी हमले न हों
समुद्र में आॅयल टैंकर से टकराया जंगी बेड़ा, 10 नौसेनिक लापता
भारत को गार्डियन ड्रोन बेचने से अमेरिका में बढ़ेंगे 2 हजार रोजगार