प्रोत्साहन सहायता राशि के आवेदन की तिथि आगे बढ़ी
प्रोत्साहन सहायता राशि के आवेदन की तिथि आगे बढ़ी
Share:

जयपुर : राजस्थान की भाजपा सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यार्थियों के लिये एक मुश्त प्रोत्साहन सहायता राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र बुलाए थे. इसकी अंतिम तिथि में वृद्धि कर अब इसे बढाकर 10 जनवरी, 2018 कर दिया गया है.

इसके बारे में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य के मूल सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यार्थियों के शैक्षणिक उत्थान हेतु संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित IAS, IPS, IFS के अलावा राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में अन्तिम रूप से चयन होने तथा योजना में सूचीबद्ध IIT, IIM, AIIMS, NLU and IISc में प्रवेश पाने वाले मेघावी अभ्यार्थियों को एक मुश्त सहायता राशि दिए जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि पहले 30 नवम्बर, 2017 निर्धारित थी, जिसे बढ़ा कर अब 10 जनवरी, 2018 कर दिया गया है.

आपको बता दें कि चयनित होने के बाद वरीयताक्रम में राजस्थान के प्रथम 50 प्रतियोगियों को 50 हजार रुपये, राजस्थान पीएससी की राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में चयन होने के बाद सभी सेवाओं को मिलाकर वरीयताक्रम में आये प्रथम 100 प्रतियोगियों को 30 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता राशि दी जायेगी.जबकि प्रतिवर्ष IIT, IIM, AIIMS, NLU, IISc में प्रवेश पाने वाले प्रथम 100 छात्र-छात्राओं को 25 हजार रुपये की एक मुश्त सहायता राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे.

यह भी देखें

जयपुर हवाई अड्डे पर बम की सूचना से हड़कंप

उद्यमिता सहायता शिविर का उद्घाटन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -