नई दिल्ली -भारत के भाला फेक खिलाडी ने भारतीय इतिहास रचते हुए जैवलिन थ्रो विश्व चैम्पियन के फाइनल में पहुंच गए है. लन्दन में विश्व चैम्पियनशिप चल रही है. ऐसी बड़ी प्रतोयोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले प्रथम भारतीय खिलाडी बन गए है .
इससे पहले भारत के आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करने से चूक गए थे .
दविंदर सिंह के प्रयास -
पहले प्रयास में 82.22 मीटर, दूसरे में 82.14 और तीसरे में 84.22 मीटर भाला फेका जिसमे ओवरऑल 7 वे और ग्रुप-B में 5 वा स्थान . तीसरे और अंतिम प्रयास में 83 मीटर थ्रो मारकर फाइनल में पहुंच गए .उनके पहुंचते ही भारतीय इतिहास बन गया दविंदर से पहले फाइनल तक का सफर किसी ने भी तय नहीं किया था .हम भारतीयों के लिए बड़ी बात है.
दविंदर कहते हैं, 'नीरज के बहार हो जाने की खबर से मुझे थोड़ी निराशा हुई.मै देश का नाम रोशन करना चाहता हूँ,देश के लिए ऐसा करना चाहता हूँ जो पहले किसी ने नहीं किया हो ,आगे उन्होंने भगवन का शुक्रियादा किया जिन्होंने मुझे यहाँ तक पहुंचाया . दविंदर ने ख़ुशी दी तो नीरज ने निरास किया दविंदर से ज्यादा नीरज से उम्मीदे थी भारत को पर फाइनल में जगह नहीं बना पाए .
बार्सिलोना ने नेमार का ट्रांसफर सर्टिफिकेट क्यों रोका जानिए ?
स्पॉट हुई रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन, जल्द ही होगी लॉन्च
श्रीसंत की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही, BCCI का एक और बड़ा झटका
ऑस्ट्रेलियाई टीम के नए फील्डिंग कोच बने विकेटकीपर हैडिन बने
श्रीलंका के साथ 5 वनडे सीरीज में इन भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम