नई दिल्ली: हाल ही में देश के रक्षा मंत्री का पदभार संभालने वाली केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेना में महिलाओं की भूमिका को लेकर एक बड़ा एलान किया है. जिसमे केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अफसर के अलावा सेना के अन्य रैंक में भी महिलाओं की भर्ती की जाएगी. इस हेतु रक्षा मंत्रालय सेना पुलिस में 800 महिलाओं को मौका देगी.
बता दे कि 1992 से महिलाओं को सेना के कुछ चुने हुए विभागों में ही सेवा का मौका दिया जाता रहा है. ऐसे में सेना में महिलाओं की भर्ती ऑफिसर रैंक में होती थी लेकिन इसके बाद अब अन्य रैंक्स में भी यह भर्ती हो सकेगी. इसकी शुरुआत सेना पुलिस से होगी. जानकारी में कहा गया है कि आर्मी सर्विस हेडक्वार्टर ने इस अपग्रेडेशन को मंजूरी दे दी है जिससे लगभग 1.4 लाख रैंक्स को इसका लाभ होगा.
अपना कार्यभार संभालने के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का यह एक बड़ा फैसला है. जिसमे उन्होंने महिलाओं की भूमिका को सेना मे बढाते हुए इसका एलान किया है.
पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर
देश को मिला रक्षामंत्री के तौर पर महिला नेतृत्व
महिलाओं के प्रति मिथक टूटा, विश्व में 15 महिलाएं रक्षा मंत्री
निर्मला सीतारमन बनीं रक्षामंत्री, बदला उमा भारती का भी विभाग
विश्व एथलेटिक्स चेम्पियनशिप में भारत का कमजोर प्रदर्शन