दिल्ली : दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को धर दबोचा है. बदमाश के पास से 3 पिस्टल के अलावा 14 कारतूस और 4 सेल फ़ोन भी मिले हैं. बदमाश का नाम सुमित खत्री उर्फ वीनेश खत्री बताया जा रहा है.
वहीँ इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी नेताजी सुभाष पैलेस पुलिस को जानकारी मिली कि सुमित शकूरपुर बस स्टैंड पर देखा गया है और वह हथियार के साथ वहां बैठा है. इस पर SHO अरविन्द कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर बलिहार सिंह, एएसआई सुरेश कुमार कांस्टेबल जयराम और गौरव को सुमित को पकड़ने का कार्य दिया गया.
इसके बाद जांच दल फ़ौरन बताई गयी जगह पर पंहुचा और घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्त में लिया. वहीँ सुमित ने पिस्टल, कारतूस और फ़ोन पास ही के पार्क में छिपा के रखे थे. सुमित अपने साथियों का इंतज़ार कर रहा था जब उसे गिरफ्तार किया गया. साथियों के साथ मिलकर वह किसी घटना को अंजाम देने वाला था.
वहीँ जानकारी सामने आयी है कि सुमित अपने आपको दिल्ली का सबसे बड़ा डॉन बताता था. उस पर पहले से कई मामले भी दर्ज़ हैं. उसके अलावा सुमित के कॉन्टेक्ट नज़फगढ़ के कई गैंगस्टर से है. तिहाड़ जेल में भी उसके कई बड़े बदमाशों से संपर्क था. एक अरसे से वह खुद को बवानिया का दुश्मन भी बता रहा है.
आनंदपाल एनकाउंटर- सीबीआई ने तीन एफ़आईआर दर्ज की