विपक्ष के साथ पाटीदार आन्दोलन के नेता हार्दिक पटेल भले ही ईवीएम पर शंका जाहिर करे, लेकिन चुनाव आयोग ने ईवीएम पर पर्चियों के मिलान का दावा किया है, जो शत प्रतिशत सही मिलान हुआ है.
इस बारे में चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि गुजरात में 182 मतदान केंद्रों पर आयोग द्वारा ईवीएम पर मतों और पेपर ट्रेल मशीनों की पर्चियों के नतीजों का 100 फीसदी मिलान हुआ. 182 निर्वाचन क्षेत्रों में से हर एक मतदान केंद्र पर ईवीएम पर वोट और वीवीपीएटी पर्चियों की बिना किसी क्रम यानी कि रैंडम तरीके से गणना करेगी.
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों के बीच कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम के वोट और पेपर ट्रेल मशीनों की पर्चियों का मिलान कराने का निर्णय किया था. जबकि चुनाव नतीजों के बाद भी विपक्षी कांग्रेस के साथ ही हार्दिक पटेल ने ईवीएम पर शंका जाहिर कर अगला आम चुनाव मतपत्रों से ही कराने के लिए अभियान चलाए जाने की भी मांग की है. विपक्ष को यही शंका है कि बीजेपी ने इस चुनाव में ईवीएम के माध्यम से गड़बड़ी की है.
यह भी देखें