हाल ही में बॉलीवुड के मोगैम्बो और ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले अमरीश पुरी की 12वीं डेथ एनिवर्सरी गई है. 12 जनवरी, 2005 को ब्रेन हेमरेज की वजह से अमरीश पूरी ने इस धरती पर अपनी आखिरी सांसें ली थी. बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अमरीश पूरी ने अलग-अलग रोल निभाकर दर्शकों को लुभाया है. उन्होंने विलेन के अलावा कॉमेडी, मारधाड़ और मसाला फिल्मों में भी काम किया. अमरीश पूरी मेन स्ट्रीम इंडियन सिनेमा के साथ-साथ आर्ट फिल्मों के भी चहेते थे. आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि आज अमरीश पूरी के बड़े भाई मदन लाल पूरी का भी जन्मदिन है. फिल्मों में जहां फैंस उनकी ताऱीफों के पुल बांधते नहीं थकते, वहीं उनके कुछ डायलॉग भी अभी तक लोगों को रटे हुए हैं. हमारी इस खबर के माध्यम से हम आपको उनके कुछ फेमस डायलाग बताने जा रहे हैं.
1. फिल्म : गर्व (2004)
तबादलों से इलाके बदलते हैं, इरादे नहीं.
2. फिल्म : करन-अर्जुन (1995)
में तो समझता था कि दुनिया में मुझसे बड़ा कमीना कोई नहीं है, लेकिन तुमने ऐन मौके पर ऐसा कमीनापन दिखाया कि हम तुम्हारे कमीनेपन के ही ग़ुलाम हो गए.
3. फिल्म : दीवाना (1992)
यह दौलत भी क्या चीज़ है, जिसके पास जितनी भी आती है कम ही लगती है.
4. फिल्म : राम लखन (1989)
धंधे और करियर के बारे में भाई-भाई से जल सकता है.
5. फिल्म : घायल (1990)
जो ज़िन्दगी मुझसे टकराती है, वो सिसक-सिसक कर दम तोड़ती है.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
सोनम को शादी में अक्षय देंगे ये स्पेशल गिफ्ट
'माई बर्थडे सॉन्ग' के लिए करण ने किया प्रोत्साहित- समीर सोनी