भारतीय सुरक्षाबलों ने मंगलवार को चर्चित चरमपंथी नूर मोहम्मद तांत्रे को श्रीनगर के बाहर हुई एक मुठभेड़ में मार दिया. उसकी लबाई चार फुट दो इंच थी और वह पाकिस्तान से संचालित चरमपंथी समूह जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था. लंबी चली मुठभेड़ के बाद तांत्रे मारा गया.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एसपी वैद्य के मुताबिक ‘तांत्रे के पुलमवामा स्थित घर में दो अन्य चरमपंथियों के साथ होने की ख़ुफ़िया सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद चलाए गए अभियान में तांत्रे को मारा गया.” उन्होंने कहा, "हालांकि जब तक सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की, दो चरमपंथी भागने में कामयाब रहे. उन्हें पकड़ने के लिए क्षेत्र में खोजी अभियान चलाया जा रहा है." वैद्य ने बताया कि “तांत्रे श्रीनगर जम्मू हाइवे पर गाड़ियों के काफ़िले पर हमले की योजना बना रहा था.”
तांत्रे को 2003 में गिरफ़्तार करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “तांत्रे सिर्फ़ चार फुट दो इंच का था और छोटे क़द की वजह से चरमपंथियों ने उसे अपने समूह में शामिल किया था. अधिकारी के मुताबिक, "किसी को भी उनके चरमपंथी होने का शक़ नहीं होता और इसी वजह से जैश-ए-मोहम्मद ने उन्हें ओवर ग्राउंड वर्कर के तौर पर भर्ती किया था. लेकिन ये छोटा क़द ही उसकी पहचान बन गया और सुरक्षा बलों के लिए उसे पहचानना आसान हो गया.”
खुलेआम बिक रही अवैध शराब, सोता रहा आबकारी विभाग
कंडोम इस्तेमाल नहीं करना तो कंधे पर लगाएँ यह क्रीम
शौचालय इस्तेमाल करते हुए छात्रों के फोटो मांगे, तबादला