कुंबले को लेकर गांगुली ने दिया बड़ा बयान

कुंबले को लेकर गांगुली ने दिया बड़ा बयान
Share:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि उनके पूर्व साथी खिलाड़ी अनिल कुंबले के योगदान को भारतीय क्रिकेट में काफी कम आंका गया.एक इंग्लिश अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में जब उनसे ये पूछा गया कि उनकी नजर में किस भारतीय खिलाड़ी को उतनी तवज्जो नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी तो उन्होंने अनिल कुंबले का नाम लिया. गांगुली ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि कुंबले भारत के सबसे बड़े मैच जिताऊ गेंदबाज थे. हम सचिन तेंदुलकर, या विराट कोहली या फिर रविचंद्रन अश्विन की बात करते हैं लेकिन सच्चाई ये है कि कुंबले ने भारतीय टीम को सबसे ज्यादा मैच जिताए.'

गौरतलब है कि सौरव गांगुली और अनिल कुंबले ने एक दशक से भी ज्यादा समय तक एक साथ क्रिकेट खेला है. आपको बता दें कि जब 2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने कुंबले को टीम से बाहर कर दिया था तब गांगुली ने ही उन्हें टीम में शामिल कराया था. गांगुली और कुंबले काफी अच्छे दोस्त भी है.

हालांकि कि गांगुली के अलावा टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने बैंगलोर साहित्य महोत्सव में कुंबले को लेकर कहा था कि 'कुंबले बहुत बड़े खिलाड़ी थे. उन्होंने जितने मैच भारतीय टीम को जिताए हैं मेरे हिसाब से उतना किसी ने नहीं जिताए.'

 

मैं श्रीलंकाई खिलाड़ियों को और नहीं समझा सकता- कोच निक पोथास

T10 क्रिकेट लीग- केरल किंग्स ने जीता ख़िताब

विदेशी दौरे पर भी करना होगा ऐसा ही प्रदर्शन- रोहित शर्मा

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -