कोलकाता । कोलकाता की ऐतिहासिक टाउन हाॅल इमारत के टस्कन स्तंभ को भूकंप रोधी बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने लोकनिर्माण विभाग को आदेश दिए हैं। इस कार्य हेतु आईआईटी रूड़की के विशेषज्ञों द्वारा रिपोर्ट तैयार की गई है। भूकंप प्रूफ बनाने हेतु निर्णय इस रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। बीते वर्ष से महानगर में भूकंप के हल्के झटकों का अनुभव किया गया। इस तरह की इमारत को सुरक्षित रखने हेतु आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता अनुभव की गई थी।
विभाग के विशेषज्ञों ने कहा है कि भूकंप रोधी बनाने हेतु इमारत को सरियों और स्टील से मजबूती प्रदान की जाएगी। इसमें फायबर रेनफोर्सड कंक्रीट लगाया जाएगा। जिससे भवन भूकंप के हालात के बाद भी मजबूत रहेगा। उल्लेखनीय है कि वास्तुकार व इंजीनियर मेजर जनरल जॉन गार्सिटन ने टाउन हॉल का डिजाइन तैयार किया था और इसके लिए लॉटरी के जरिए रुपये जुटाए गए थे।
वर्ष 1867 में टाउन हॉल का संरक्षण कोलकाता नगर निगम को सौंपा गया। यह इमारत बहुत पुरानी है। जिसे संरक्षित रखने के लिए इसे भूकंप रोधी बनाया जा रहा है। हालांकि इस कार्य में अभी समय लगेगा लेकिन सरकार इस पर जल्द कार्य करवाना चाहती है।
भारतीय दौरे पर आए डिएगो माराडोना