असम में अक्सर जंगलों से हाथियों के झुण्ड गाँव में घुसकर, गन्ने और मक्का की फसलों को बर्बाद कर देते हैं. कई बार इंसान और हाथियों के बीच की मुठभेड़ इतनी खतरनाक हो जाती है कि इंसानी जिंदगियों पर बन आती है. हाथियों के लगातार गाँव में घुस आने से जान-माल के नुकसान का ख़तरा हमेशा बना रहता है. असम के नागांव में हाथियों का एक झुण्ड घुस आया है जिसने उत्पात मचाया हुआ है, और ग्रामवासी डरे हुए हैं.
असम के नागांव में जंगलों से करीब 100 हाथियों का झुण्ड बाहर आ गया है. हाथियों के इस झुण्ड की वजह से ग्रामवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह झुण्ड खाने की तलाश में जंगल से निकलकर गाँव में आ गया है, जिस वजह से गाँव वालों को सुरक्षा की चिंता सता रही है. पहले की घटनाएं देखते हुए उन्हें जान-माल के नुकसान का डर है.
दरअसल, इस झुण्ड के दो हाथी आपस में भिड गए. इस भिडंत से गांव के कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. हाथियों के झुण्ड की इस हरकत से गाँव वाले गुस्से से भर गए हैं. गाँव वालों ने वन अधिकारीयों को इसकी जानकारी दी, पर उनके देरी से आने के कारण गांववाले गुस्से से भर गए और उन्होंने वहां पहुंचे वन अधिकारियों से मारपीट कर दी. निवासियों का कहना है कि अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे, जिसके चलते उन्हें यह सब झेलना पड़ रहा है. इस आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
Assam: A herd of more than 100 elephants came to Nagaon from forest area in Kathiatoli in search of food. Houses damaged after a scuffle broke out between 2 elephants. Locals allegedly beat up forest officials when they did not reach on time, 4 arrested. (08.12.2017) pic.twitter.com/a2PesFIF5c
— ANI (@ANI) December 9, 2017
कछुआ बना भीषण सड़क हादसे का कारण