सूरत. यूँ तो देश में हर रोज़ कहीं ना कहीं कोई न कोई सड़क हादसा होता रहता है. अक्सर यह हादसे, ड्राईवर की लापरवाही या तेज़ गति के कारण होते है. अक्सर सड़क पर घूमते आवारा पशुओं के कारण भी सड़क दुर्घटनाएँ होती है. अभी ताज़ा खबर आई है सूरत से, जहां एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग बुरी तरह से घायल हैं. इस दुर्घटना के पीछे कछुआ बताया जा रहा है.
गुजरात में सूरत के ओल्ड सरोली रोड पर रविवार को यह भीषण दुर्घटना हुई. ट्रक पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. हादसा इतना भयावह था कि सड़क पर ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक हादसे का कारण, ट्रक के पहिए के नीचे कछुए का आना है.
ट्रक पलटने की घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने जानकारी दी कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. हालांकि अभी तक मृतको की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस इस दुर्घटना की जांच में जुट गई है.
#Gujarat: 4 people dead, 4 injured after a truck turned turtle on Old Saroli road in Surat. pic.twitter.com/YBAigDWKPj
— ANI (@ANI) December 10, 2017
5 साल की बच्ची के साथ बर्बरता, निजी अंग में डाला डंडा