शाम हो रही है साथ-साथ गुजरात चुनाव के मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है. मतदाता अभी भी लाइन में खड़े है, अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है. इसी बीच गांधीनगर के उपलेटा गांव की अजीबेन ने भी रिकॉर्ड बनाया. दरअसर अजीबेन राज्य की सबसे उम्रदराज 126 साल की हैं. उनको पिछले दिनों मतदान प्रोत्साहन के लिए ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया था. इतनी उम्र होने के बाद उनमें वोट डालने का उत्साह अलग ही नजर आया. अजीबेन बेटों-बेटियों, पोतों-पोतियों से भरे 65 सदस्यों के परिवार के साथ रहती है. अपने सारे काम खुद करती है.
ऐसी ही एक खबर राज्य के अन्य इलाके से आई है जहां शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन वोट डालने आये. बीजेपी, कांग्रेस के सभी बड़े नेता जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर चुके है. गौरतलब है गुजरात में पहले चरण का मतदान आज सुबह से शुरू हो गया था. जो शाम 5 बजे तक चला. दूसरे चरण के चुनाव 14 दिसम्बर को होने है. जिसमे बाकी सभी जगहों पर चुनाव होगे. नतीजे 18 दिसम्बर को आएंगे.
चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए जानकारी दी है कुल 68% मतदान हुआ है. जबकि पिछली बार 70% मतदान हुआ था.
यहाँ क्लिक करे
विकास जातिवाद और संप्रदायवाद से तय होगी चुनावी जीत
अब सामने आई, सलमान निजामी की सफाई
गुजरात चुनाव : मतदान से जुड़ी लाइव खबर
कांग्रेस ने जारी की बेतुके बयानों वाले भाजपा नेताओं की लिस्ट