नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार दिया गया है। बताया गया है कि मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे। जो आतंकी मारे गए हैं उनमें शीर्ष कमांडर यासीन इट्टू उर्फ गजनवी शामिल है। इट्टू मध्य कश्मीर के बड़गाम का निवासी था। इसने कई लोगों को आतंकी संगठन में भर्ती करवाया था। इस आॅपरेशन में दो जवान शहीद हो गए।
शहीद जवान इलायाराजा पी तमिलनाडु के और और गवई सुमेध वामन महाराष्ट्र के रहने वाले थे। जो जवान घायल हुए हैं उन्हें उपचार दिया जा रहा है। शनिवार की शाम शोपियां के जैनापुरा के अवनीरा में आतंकियों व सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई।
जब सुरक्षाबल संयुक्त रूप से सर्च अभियान चला रहा था तो ऐसे में तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबल पर गोली दाग दी। अंधाधुंध फायरिंग से जवानों को संभलने में कुछ समय लगा लेकिन इसके बाद जवानों ने जवाबी फायर किए। रातभर रूकरूककर फायरिंग की जाती रही। सुबह के समय सेना ने तीनों आतंकियों को मार गिराया। इस अभियान में सीआरपीएफ, जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से भागीदारी की।
18 घंटो बाद शोपियां में थमी गोलीबारी, 3 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद
पुलिस की घेराबंदी के बाद भी आतंकी ज़ाकिर मूसा भागने में हुआ कामयाब,पत्थरबाजों ने की भागने में मदद
आतंकी जीशान को सऊदी अरब ने भारत को प्रत्यर्पित किया