अगर आप अपने नंबर को पोर्ट करवाना चाहते हो तो हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये है, जिसमे आप बिना अपना नंबर चेंज करवाए दूसरी टेलीकॉम कंपनी में जा सकते हो. इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना होगा, जिससे आप आसानी से पोर्ट की सेवा का लाभ ले सकते हो. अगर आप एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल या अन्य टेलीकॉम सर्विस यूजर के सिम यूज कर रहे है तो मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के जरिए अपना नंबर पोर्ट करवा सकते हैं.
अपनी सिम को जियो की सिम में बदलने के लिए आपको सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स में जाकर < Port> < space> < mobile number > लिखकर 1900 पर भेजना होगा. जिसके बाद आपको यूनिक पोर्ट कोड 1901 नंबर से एक एसएमएस आपके मोबाइल पर मिलेगा. यह 15 दिनों के लिए वैध है.
आपको इस कोड के साथ अपना आइडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर अब आप जिस कंपनी का नया सिम लेना चाहते हैं, उसके स्टोर में जाकर Customer Acquisition Form (CAF) & Porting Form लेना होगा. इसके लिए आपको 19 रुपये शुल्क देना होगा.इस फॉर्म में आपको UPC Code के साथ अन्य जानकारी भी भरना होगी. 1 दिन बाद आपके पास पोर्टिंग कंफर्मेशन का मैसेज आएगा. 7 वर्किंग डे के बीच में आपका नंबर पोर्ट हो जाएगा, जिसके बाद आप नयी सिम का इस्तेमाल कर सकते हो.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
TRAI ने किया बड़ा बदलाव: कॉल ड्रॉप होने पर लगेगा 5 लाख रुपए जुर्माना
पुरानी कीमत में मिल रहा है पहले से 3 गुना ज्यादा डाटा
MNP के नियमों में बदलाव कर सकता है ट्राई- रिपोर्ट
AIRTEL के इस प्लान में मिल रहा है इंटरनेट डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग
VODAFONE लेकर आई अनलिमिटेड कॉल व हर दिन 1जीबी 4जी डाटा वाला प्लान