हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) द्वारा पिछले दिनों विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन किया था, जिसका परिणाम भी अब आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है.आपको बता दे कि, आयोग द्वारा युवा सेवाएं एवं खेल विभाग में यूथ आर्गेनाइजर के तीन पदों को भरने के लिएलिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, वहीं, हिमाचल प्रदेश उद्यान, उत्पाद विपणन और प्रोसेसिंग कारपोरेशन में सीनियर स्केल स्टोनोग्राफर व जूनियर स्केल स्टोनोग्राफर के 2-2 पद भरने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी. आयोग ने इन्ही परीक्षा के परिणाम घोषित किये है.
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के सचिव डा. जितेंद्र कंवर के मुताबिक़, सीनियर और जूनियर स्केल स्टोनोग्राफर की छंटनी परीक्षा का आयोजन 29 नवंबर को हुआ था. जबकि यूथ आर्गेनाइजर के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2017 को हुआ. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चयन आगामी 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए किया गया है.
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड 547 में सफल रहने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर...
547000020, 547000022, 547000030, 547000031, 547000033, 547000044, 547000046, 547000048.
सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड 546 में सफल रहने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर..
546000010, 546000013, 546000024
यूथ आर्गेनाइजर पोस्ट कोड 526 में सफल रहने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर...
526000102, 526000131, 526000151, 526000183, 526000246, 526000409, 526000483, 526000571, 526000629, 526000740
Cbse Exam: 28 लाख विधार्थी देंगे परीक्षा, 8 ट्रांसजेंडर छात्र भी शामिल
CBSE: 10वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल हुआ घोषित
ICSE: घोषित हुआ 10वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल, यहां देखें
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.