जालंधर- दुनिया की ज्यादातर ऑटो कंपनियां इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहन लांच करने की तैयारियों में लगी हुई है. जिसका कारण बढ़ता प्रदुषण और पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दाम .
लेकिन एक कंपनी इन सब से एक कदम और आगे बढ़ते हुए कम कर रही है. फ्रेंच स्टार्ट-अप कंपनी प्राग्मा इंडस्ट्रीज ने हाइड्रोजन पावर्ड साइकिल को पेश किया है. जी हा यह साइकिल पेट्रोल और डीजल की जगह हाइड्रोजन गैस से चलती है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकल का नाम अल्फा बाइक नाम की ये सायकिल अचरच भरी भी है. कंपनी के फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव पाएरे फोर्टे के मुताबिक, कई अन्य कंपनियों के पास हाइड्रोजन बाइक का प्रोटोटाइप तो है लेकिन हमारी कंपनी पहली है जिसने ऐसी बाइक्स को बनाकर दिखाया है. जानिए और भी -
नोर्थ अमेरिकन इंटरनैशल ऑटो शो में निसान की घोषणा
BMW लॉन्च करने जा रही चार नयी बाइक्स
क्या अपने देखी गैस से चलने वाली साईकल, यह है खूबियां