अगर आपकी कुंडली में है राहु तो धारण करे गोमेद रत्न

अगर आपकी कुंडली में है राहु तो धारण करे गोमेद रत्न
Share:

जब किसी पर राहु की बुरी दशा चल रही है तो वह उससे बचने के लिए गोमेद रत्न को धारण कर सकता है यह रत्न चिकना होता है जब राहू की बुरी दशा चल रही होती है जब इसे धारण किया जाता है रोजगार पाने में जब विशेष प्रकार से व्यवधान पड़ने पर, धन स्थिर नहीं रहता हो, मन अशांत रहता हो, घर में मन नहीं लगता हो तब सही कुण्डली का आकलन करके इसे धारण करना चाहिए।
 
लाल, काला या पीला रंग युक्त गोमेद उत्तम माना जाता है गोमेद रत्न को कई तरह से पहचाना जा सकता है. कुंडली में यदि राहू विराजमान है और वह 1,4,7,10, भाव में विराजमान होता है तो गोमेद रत्न धारण करे. जो व्यक्ति राजनीती में है या जाने की ईच्छा रखते है उन्हें भी गोमेद रत्न धारण करना चाहिये इससे राहू आपके मार्ग में बाधक नहीं बनेगा.

मन में अच्छा विचार रखने वाले व्यक्ति को भी गोमेद रत्न धारण करना चाहिए क्योकि उस समय राहू भी उस व्यक्ति के लिए वह शुभ भाव का स्वामी होता है और सूर्य के साथ युति बनाए रखता है 

शनिवार के दिन चांदी या अष्ट धातु में जड्वाकर शाम के समय विधि अनुसार उसकी उपासना करने के बाद उसे धारण करना चाहिए 

ऐसे पहचाने असली गोमेद रत्न

  • असली गोमेद रत्न को गोमूत्र में 24 घंटे रखने पर गोमूत्र का रंग बदल जाएगा.
  • दूध में असली गोमेद रत्न डालने पर दूध का रंग गोमूत्र की तरह दिखने लगता है।
  • बुधवार रात्रि 12 बजे के उपरान्त शुक्ल पक्ष एवं सही लग्न में धारण करना चाहिए।

 

जिन व्यक्ति के नामो में आते है अक्षर दो बार वे होते है....

427 साल बाद यह पितृ मोक्ष लेकर आया है इस बार कुछ ख़ास

सारी समस्याओं का होगा निवारण बस शुक्रवार को करना होगा ये काम

फेंगशुई की ये चीजें घर में रखने मात्र से होंगे फायेदे ही फायेदे

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -