भारत और श्रीलंका के बीच कटक में चल रहे पहले टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत की स्थिति मजबूत बनी हुई है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीन विकट के नुकसान पर 180 रन बनाये और श्रीलंका के सामने 181 रनो का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में श्रीलंका की हालत फ़िलहाल काफी पतली नजर आ रही है. श्रीलंका के 13 ओवरों में 74 रन पर 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके है.
श्रीलंका की तरफ से निरोशन डिकवेला (15), उपुल थरंगा (23), एंजेलो मैथ्यूज (1)और असेला गुणरत्ने (4) दासुन शनका (1) और तीसरा पेरेरा (3) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे . फिलहाल कुसल परेरा 14 और अकीला 2 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. इससे पहले भारत की तरफ से धोनी और मनीष पांडे के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की.
धोनी 22 गेंदों में चार चौके और एक छक्के के साथ 39 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, पांडे ने धोनी का पूरा साथ दिया और 18 गेंदों में दो चौके व इतने ही छक्के लगाते हुए 32 रन बनाकर नाबाद लौटे.
IND VS SL 1ST T20 LIVE: भारत ने बनाए 180 रन, अब श्रीलंका की परीक्षा
IND VS SL 1st T20 LIVE: भारत को लगा तीसरा झटका, राहुल 61 रन बनाकर आउट
IND VS SL 1st T20 LIVE: रोहित के रूप में भारत को लगा पहला झटका