नई दिल्ली - भारत के सलामी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा शांत स्वभाव के दिखाई देते है ओर किसी प्रकार की कोई स्लेजिंग नही करते. लेकिन पुजारा का मानना है कि इससे गेंदबाजों को फायदा. लेकिन उनका मानना है कि अब वो भी स्लेजिंग करेंगे और मैदान पर चुप नही रहेंगे.
बीसीसीआई टीवी के सवाल पर पुजारा कहते है कि मैं दिखता शांत हूँ मगर मैदान में मेरा बल्ला बोलता है. जब मैं फुटबॉल खेलता हूँ जब बहुत चिल्लाता हूँ .उनके साथ बात करते हुए अजिंक्य रहाणे कहते है कि मैं कम बोलता हूं ऐसा लोगो को लगता है. जब से मेरी शादी हुए है तब से मैं ज्यादा बोलने लगा हूँ. मैं अपनी पत्नी से बहुत बात करता हूँ.
गौरतलब है कि इन दोनों बल्लेबाजो ने श्रीलंका के कोलंबो टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की है दोनों ने दूसरे टेड मैच में 217 रनो की साझेदारी की थी. इनको 12 अगस्त से तीसरा टेस्ट खेलना है श्रीलंका के खिलाफ जिसमे इनदोनो से काफी उम्मीदें हैं भारतीय टीम को.
डोपिंग मामले को लेकर इस खिलाडी पर लगा प्रतिबंध
रविंद्र जड़ेजा ने किसे दिया नंबर एक बनाने का श्रेय
श्रीलंका के विरुद्ध विराट नहीं ,तो कौन कर सकता है कप्तानी
जड़ेजा का स्थान लेंगे अक्षर पटेल ,करेंगे टेस्ट डेब्यू
ध्यानचंद अवार्ड पाने वाली सुमराई टेटे देश की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी