एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को होना चाहिए टैक्स फ्री : काजोल

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को होना चाहिए टैक्स फ्री : काजोल
Share:

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को हाल ही एक खुशखबरी मिली है. दरअसल उन्हें ‘स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत’ पहल की एडवोकेसी एंबेसडर चुना गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें काजोल स्वच्छता संबंधी मामलों से जुड़ी मौतों को रोकने की हमेशा से ही एक्टिव रही हैं, जिसकी जानकारी खुद काजोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. इस ट्वीट के साथ-साथ उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा था कि, "मनोरंजन उद्योग को कर मुक्त होना चाहिए."

लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर ज्यादा बात न करते हुए इस निर्णय को सरकार के ऊपर छोड़ दिया. मुंबई में बुधवार को ‘स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत’ अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काजोल से एक फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट को लेकर उनकी राय मांगी गयी. काजोल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, “यह एक बेहद जटिल सवाल है, जिसके बारे में मैं नहीं जानती कि मैं इस पर चर्चा करने योग्य हूं या नहीं. हालांकि, अगर आप मुझसे पूछते हैं, तो मैं मनोरंजन उद्योग को कर मुक्त होते देखना चाहती हूं, लेकिन जैसा कि यह मेरे निकट भविष्य में नहीं होने जा रहा है, तो मैं इसका फैसला सरकार पर छोड़ूंगी."

सरकार द्वारा सैनिटरी नैपकिन पर 12 प्रतिशत कर लगाए जाने के बारे में पूछने पर अभिनेत्री ने कहा कि, "यह प्रशासन तय करेगा कि क्या सही है. जहां तक महिलाओं के सैनिटरी नैपकिन की बात है तो दूध और चावल पर भी कर लगता है. ऐसे में मुझे लगता है कि सरकार जानती है कि क्या अच्छा है और क्या होना चाहिए.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

अपनी ही मूवी में दूसरी बार आइटम नम्बर करते नज़र आएंगे अर्जुन

1921 Review : डराने में ज्यादा कामयाब नहीं हुए विक्रम भट्ट

हैप्पी बर्थडे टू अश्मित पटेल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -