इतिहास यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास केअंतर्गत हम देश-विदेश से जुडी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दें रहे है. अपने लेख में आज के इतिहास अर्थात 9 सितम्बर से जुड़ा इतिहास आज ही के दिन देश-विदेश में क्या क्या हुआ था किस प्रकार की घटना घटी आदि बातो से आपको अवगत करायेगे.
1= बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को हुआ था.
2= प्रसिद्ध हिन्दी लेखक और नाटककार भारतेन्दु हरिश्चंद्र का जन्म 9 सितंबर 1850 को हुआ था..
3= उड़िया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा भाषाविद गोपाल चंद्र प्रहराज का जन्म 9 सितंबर 1874 को हुआ था..
4= भारतीय दार्शनिक हुसैन शा का जन्म 9 सितंबर 1905 को हुआ था..
5= प्रसिद्ध हिन्दी फ़िल्म अभिनेत्री लीला चिटनिस जन्म 9 सितंबर 1909 को हुआ था..
6= हिन्दी के प्रसिद्ध रचनाकार कान्ति कुमार जैन का जन्म 9 सितंबर 1932 को हुआ था..
7= प्रसिद्ध साहित्यकार मणि मधुकर का जन्म 9 सितंबर 1942 को हुआ था..
8= महान् रूसी उपन्यासकार लियो टॉल्सटॉय का जन्म 9 सितंबर 1828 को हुआ था.
9= भारतीय सैनिक विक्रम बत्रा का जन्म 9 सितंबर 1974 को हुआ था..
10= 1939 - द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजी सेना वर्साय पहुँची.
11= 1940 - जॉर्ज स्टिबिट्ज ने कम्प्यूटर का पहला रिमोट ऑपरेशन शुरू किया.
12= 1945- प्रथम कंप्युटर बग की खोज.
13= 1948- कोरिया गणराज्य की स्थापना.
14= 1949 - भारत की संविधान सभा ने हिन्दी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया.
15= 1950 - यूरोपीय देश फ्रांस में बड़े पैमाने पर कम्युनिस्टों को गिरफ्तार किया गया.
16= 1954: अफ्रीकी देश अल्जीरिया के आरलिंसविले क्षेत्र में भूकंप से 1400 लोगों की मौत.
17= 1965 - तिब्बत चीन का स्वायत्त क्षेत्र बना.
18= 1974 - कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा का जन्म 9 सितंबर को हुआ था. उन्हें मरणोपरान्त परमवीर चक्र से नवाजा गया था.
19= 1976 - माओ त्से तुंग का देहावसान एवं कुओ फ़ेंग राष्ट्रपति बने.
20= 1967 - युगांडा ब्रिटेन से आज़ाद हुआ.
जानिए 8 सितम्बर से जुड़े इतिहास के बारे में
इतिहास से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.