प्रेग्नेंसी का समय हर महिला के लिए बहुत ही सुखद समय होता है, प्रेग्नेंसी के समय महिला को अधिक प्यार और देखभाल की जरूरत होती है. प्रेग्नेंसी के बाद शिशु के विकास के साथ ही महिला का पेट बढ़ता जाता है. इस दौरान थकान और चक्कर आना सामान्य होते है. जब प्रेग्नेंसी में पेट बढ़ जाता है तब काम करने में भी परेशानी होती है.
जब बच्चा गर्भ में लात मारता है, वह पल महिलाओं के लिए बहुत ही यादगार होता है. कई लोग कहते है कि गर्भ को देख कर बच्चे का लिंग बताया जा सकता है. दादी मां द्वारा कहे जाने वाली ये बातें कि पेट निचे की और झुका हो तो लड़का होगा, ऊपर की तरफ तो लड़की, इन बातो का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है.
गर्भ का आकार महिलाओं के पेट और मसल्स की बनावट पर निर्भर करता है. बच्चे के लिंग की जानकारी सिर्फ जांच से ही जान सकते है किन्तु ये गैर क़ानूनी है. प्रसव नजदीक आने पर सूजन अधिक हो जाती है. ऐसी स्थिति में आराम करना चाहिए.
ये भी पढ़े
महिला गर्भधारण करने से पहले जान लें ये बातें
मसाज थेरेपिस्ट देखकर बता देते है बीमारी
न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त