मेलबर्न : मंगलवार के दिन मेलबर्न पार्क में खेले गए महिला एकल वर्ग के मुकाबले में टूर्नामेंट की नौंवी सीड कोंटा ने शानदार जीत दर्ज़ की और दूसरे दौर में प्रवेश किया. साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेल रही ब्रिटिश महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने अमेरिका की मेडिसन ब्रेंग्ले को शिकस्त दी.
ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करते हुए कोंटा ने मेडिसन को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से करारी शिकस्त दी. जीत के साथ आगाज करने वाली कोंटा दूसरे दौर में पहुंच गई हैं. अब कोंटा का मुकाबला अमेरिका की ही एक अन्य खिलाड़ी बर्नार्डा पेरा से होगा. इस जीत से कोंटा काफी खुश नज़र आई.
इस जीत के बाद कोंटा ने एक बयान देते हुए कहा कि "मैं इस मैच का आनंद ले रही थी। आज का दिन अच्छा था। स्टेडियम लगभग भरा हुआ था। मैं इस मैच को खेलने के लिए सच में उत्साहित थी।" अब उनका अगला मैच बर्नार्डा पेरा से होना है और इस जीत के बाद उनका उत्साह दोगुना हो गया है. और उन्होंने कहा कि वे मैच के दौरान किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती और अपनी पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में उतरेंगी.
अपनी चोट के लिए खिलाड़ी खुद जिम्मेदार- फेडरर