दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह में ब्लू व्हेल गेम के चलते एक 11वी के छात्र ने आत्महत्या कर ली है. आपको बता दे कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को छात्र का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. रेलवे ट्रैक के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गयी. मृतक छात्र सात्विक के दोस्त ने बताया कि, वह कुछ दिन पहले नेट पर ये गेम सर्च कर रहा था. वह जानना चाहता था कि गेम से लोग मर कैसे जाते है. फ़िलहाल पुलिस सात्विक का फ़ोन चेक करने की कोशिश में जुटी है. लेकिन फ़ोन लॉक्ड होने के चलते अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
गौरतलब है कि 11वीं के एक स्टूडेंट सात्विक पांडे ने शनिवार रात 'सुसाइड गेम' ब्लू व्हेल चैलेंज खेलते हुए खुदकुशी कर ली. सात्विक की मौत की पूरी घटना रेलवे ट्रैक के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. जिसमे देखा गया कि सात्विक पटरी के पास सीमेंट के पिलर के पास बैठा था, और जैसे ही ट्रैन आयी तो वह. ट्रेन के सामने घुटने पर बैठ गया. जिससे तेज़ रफ़्तार में आती ट्रैन से उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया और उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी सात्विक के परिवार को दी गयी. सात्विक की मौत की खबर के बाद उसका परिवार सदमे में है. बता दे पुलिस सात्विक का फ़ोन खंगालने की कोशिश कर रही है. वही पिता ने बताया की कुछ ही दिन पहले उन्होंने गेम के बारे में पूछा था, कि यह क्या गेम है. तो बेटी ने जवाब दिया के ये विदेश में खेला जाता है. तब उन्हें ये नहीं पता था कि सात्विक भी इस खेल का शिकार हो रहा है.
मध्यप्रदेश में भी ब्लू व्हेल गेम का डरावना साया, हुई पहली मौत
दो और टीनेजर लड़किया हुई ब्लू व्हेल गेम की शिकार
ब्लू व्हेल गेम में धमकी भेजने वाली एक लड़की को पुलिस ने किया गिरफ्तार