देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो 2018 से पहले ही अपनी नयी स्विफ्ट कार का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है. मारुती ने अपनी इस कार के पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये रखी है जबकि डीजल मॉडल को 6.34 लाख रुपये में पेश किया गया है. स्विफ्ट के इस स्पेशल एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के आलावा कुछ अन्य विशेषताएं भी दी है.
कंपनी की इस नयी कार के फ्रंट हिस्से पर, बोनट, दरवाजों और छत पर डेकल्स का इस्तेमाल किया गया है जो कि इस कार को अधिक स्पोर्टी लुक प्रदान करता है. वहीँ अगर इस कार के इंटीरियर की बात की जाये तो इसके कैबिन के साथ कार की सीट व स्टीयरिंल वील को एक जैसा टच दिया गया है. वहीँ इसबार इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम पेश किया गया है. ये सिस्टम ऐपल कारप्ले व ऐंड्रॉयड ऑटो दोनों को सपोर्ट करता है.
मार्केट में इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई, टाटा और फोर्ड की कारों से होने वाला है. बता दें कि मारुती की ये नयी कार पहले से ज्यादा फ्रेश व बेहतर नजर आ रही है. लुक के अलावा इस कार की परफॉरमेंस भी पिछली कारों से काफी दमदार बताई जा रही है.
BMW नए साल पर लांच करेगी अपनी दमदार स्काउट बॉबर
शराब पी कर गाडी चलाने वालों के खिलाफ सरकार ने उठाया बड़ा कदम