भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचो की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज मोहाली में खेला जा रहा है. भारत के लिए आज का मैच करो या मरो मैच है. भारत को सीरीज में बने रहने की लिए हर संम्भव इस मैच को अपनी मुट्ठी में करना होगा. आपको बता दे कि, जहां पिछले मैच में लंकाई टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का निर्णय लिया था, वही इस मैच में भी लंकाई कप्तान ने टॉस जीता , और भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. लेकिन पिछले मैच की तरह परेरा का यह फैसला सटीक साबित नहीं हुआ है. भारतीय टीम ने इसका जमकर लुत्फ़ उठाया. और लंकाई गेंदबाजी को पूर्णतः धराशायी कर दिया.
भारत की शुरुआत शुरू से ही सधी रही, लंकाई गेंदबाज शुरू से ही दवाब में नजर आए. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया, और अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ विशालकाय कीर्तिमान रच दिया. वे वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए है. इससे पहले उन्होंने 209 और 264 रन की परियां भी खेली है. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 393 रन बनाए. रोहित ने अपनी पारी में 153 गेंदों का सामना किया. जिसमे उन्होंने 12 छक्के और 13 चौके लगाए.
मोहाली वनडे: रोहित ने भी जड़ा अर्द्धशतक, भारत 100 रन के पार
लोन तक नहीं चुका पा रहा बॉक्सिंग चैंपियन
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में.