कल दो राज्यों गुजरात और हिमाचल के चुनाव के नतीजों के साथ बीजेपी का देश के और दो राज्यों पर कब्ज़ा हो गया. बीजेपी की इस जीत में दिनभर के घटना क्रम की कुछ प्रमुख और दिलचस्प खबरे पड़े एक साथ-
- हिमाचल में बीजेपी को 44 और कांग्रेस को 21 सीट पर विजय मिली.
- वही गुजरात में 99 बीजेपी और 77 कांग्रेस के हिस्से में आई.
- लगातार जीत के साथ भारत के ज्यादातर राज्यों में बीजेपी का परचम.
- गुजराती ग्रामीणों मोदी को नाकारा.
- बीजेपी की जीत पर दुनिया भर के लोग धन्यवाद कह रहे हैं, सिर्फ पाकिस्तानी धन्यवाद नहीं कह रहेः मनोज तिवारी.
- हिमाचल में धूमल की हार से बीजेपी मुश्किल में '' कोन होगा सीएम '.
- दिल्ली में अमित शाह का पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत.
- राहुल ने जनादेश को स्विकार किया.
- बीजेपी मुख्यालय से अमित शाह और पीएम मोदी का संबोधन.
- पहले बीजेपी को हराओ, फिर एक महीने जश्न मनाओ -पीएम मोदी.
- परफॉर्म करोगे तो देश देख रहा है, देश रिफार्म हो रहा है-पीएम मोदी.
- आजादी की लड़ाई में मर तो न सके,पर आजाद भारत के लिए जिन्दा रह कर विकास का काम करेगे-पीएम मोदी
- मोदी का नया नारा ''जीतेगा भाई जीतेगा विकास ही जीतेगा ''
- 2022 में जब आजादी के 75 साल होंगे तब आजाद भारत को भव्य भारत बनायेंगे -पीएम मोदी.
मनमोहन की देशभक्ति पर उठे सवाल पर, PM मोदी से माफी की मांग
बिलासपुर से कांग्रेस के दबंग विधायक 6862 मतों से हारे
चुनाव में खत्म हुई मोदी की क्रेडिबिलिटी - राहुल गांधी
चुनाव आयोग ने वोट और पेपर ट्रेल पर्चियों का मिलान किया