नई दिल्ली : तीन तलाक बिल को लेकर आयोजित भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को संबोधित करने के साथ गुड़ मार्निंग मैसेज के बहाने एक नसीहत दे डाली. अब यह दूसरी बात है कि पीएम की इस नसीहत का सांसदों पर कितना असर होता है.
उल्लेखनीय है कि कल हुई भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष अमित शाह सहित सभी बीजेपी सांसदों ने भाग लिया.प्रधानमंत्री ने इस दौरान सांसदों को संबोधित कर कहा कि ये 3 लाइन का व्हिप बार-बार क्यों देना पड़ता है. हाजिरी के लिए क्यों कहा जाए. जिसको जो करना है करिए, 2019 में मैं देखूंगा. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि वह कई बार सुबह सांसदों को गुड मॉर्निंग के मैसेज के साथ एक संदेश भेजते हैं. लेकिन कुछ सांसदों के अलावा कई तो उसे देखते तक नहीं हैं. उन्होंने सांसदों को कहा कि उन्हें समय-समय पर नरेंद्र मोदी एप को देखना चाहिए और उसका इस्तेमाल भी करना चाहिए.
गौरतलब है कि इसके पूर्व इसी साल अगस्त में संसदीय दल की बैठक में भी उन्होंने सांसदों को डांटते हुए कहा था कि अब अध्यक्ष राज्यसभा में आ गए हैं, आपके मौज-मस्ती के दिन बंद हो जाएंगे. मोदी ने सांसदों को आईना दिखाते हुए कहा था, कि आप लोग अपने आपको क्या समझते हैं, आप कुछ भी नहीं हैं, मैं भी कुछ नहीं हूं जो है सब बीजेपी पार्टी है.
यह भी देखें