नई दिल्ली : बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के लिए वे क्षण अलग ही ख़ुशी देने वाले होंगे जब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के शपथ समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी पहुंचे थे. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी ने सभी आगंतुकों से एक-एक कर मुलाकात की और सुशील मोदी से मुलाकात के दौरान रुककर पीएम मोदी ने उनसे कुछ पूछा था. जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.
बता दें कि इस मामले में राज खोलते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर खुलासा किया है कि आखिर पीएम मोदी ने उनसे क्या पूछा था.'तेजप्रताप की धमकी के बाद भी बेटे की शादी ठीक से हो गई ना'.
स्मरण रहे कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटी की शादी में हंगामा करने की धमकी दी थी और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था. इस पर लोगों ने उसकी जमकर आलोचना की थी. आपको याद दिला दें कि 3 दिसंबर को सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष मोदी के बेटे की शादी पटना में संपन्न हुई. .
यह भी देखे
नीतीश कुमार ने दी अटल जी को जन्मदिन की बधाई
बिहार: RJD नेता की गोली मारकर हत्या