योगी कैबिनेट के जनहितकारी फैसले

योगी कैबिनेट के जनहितकारी फैसले
Share:

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई जनहितकारी महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इनमें नेचुरल गैस पर टैक्स घटाकर 5 प्रतिशत करने, यूपी में शहीद हुए सैनिकों और अर्धसैनिक बलों के गांवों को सैनिक गांव के रूप में विकसित करने और पूर्वांचल की दो बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से शुरू करने जैसे अहम फैसले लिए गए.

बता दें कि प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि कैबिनेट में 10 बिंदुओं पर चर्चा हुई.इनमें सीएनजी पर टैक्स घटाकर पांच फीसदी करने से इसके दाम में प्रति किलो साढ़े तीन से चार रुपये की कमी आएगी.प्रदेश में मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना को लागू करने के साथ ही शहीद हुए सैनिकों/अर्धसैनिक बलों के गांव को सैनिक गांव के रूप में विकसित किया जाएगा. गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि सरकार ने पूर्वांचल की पिपराइच और मुंडेरवा की दो चीनी मिलों को फिर से शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. वहीं बाल विकास योजना के अंर्तगत पुष्टाहार की दरों में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

उल्लेखनीय है कि कैबिनेट की बैठक में प्रस्तावित एजेंडों के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए मंत्री परिषद की कमेटी के गठन को मंजूरी दी.उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य की अध्यक्षता में कृषि मंत्री, वित्त मंत्री और वन मंत्री की बनाई गई ये कमेटी आलू किसानों की समस्याओं के लिए 15 दिन में रिपोर्ट देगी.

 यह भी देखें 

यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर, 1 बदमाश ढेर और 1 गिरफ्त में

BRD मेडिकल कॉलेज में लगी आग, प्रिंसिपल का कमरा जलकर हुआ ख़ाक

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -