अब ट्रेनों के अन्दर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

अब ट्रेनों के अन्दर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
Share:

ट्रेनों में महिलाओं के साथ हुए अपराधों को देखते हुए, महिला सुरक्षा बढाने की दिशा में पहल करते हुए अब ट्रेनों के अन्दर सीसीटीवी कैमरे लगे जा सकते हैं. रेलवे ट्रेनों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने और साल 2018 को मानव तस्करी के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ने के लिए समर्पित करने की योजना पर विचार कर रहा है.

शनिवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “इस योजना पर काम किया जा रहा है और उसे मंत्रिमंडल के सामने पेश किया जाएगा.” आगे गोयल ने बताया कि “महिला सुरक्षा के मुद्दे से निपटने के लिए हम दो क्षेत्रों में काम करने के बारे में सोच रहे हैं. इनमें ट्रेनों के अंदर वाई-फाई कनेक्टिविटी और सभी रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाना शामिल है.”

उन्होंने कहा कि “हम साल 2018 को महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार और विशेष रूप से मानव तस्करी के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ाई के लिए समर्पित करेंगे.” गोयल ने कहा कि “संपूर्ण नेटवर्क के सुरक्षा गार्ड, स्थानीय पुलिस थाने और जोनल एवं संभागीय मुख्यालयों को फ़ीड भेजी जाएगी. रेलवे ने हाल में ही ऐसे 983 रेलवे स्टेशनों की पहचान की है, जहां निर्भया कोष के उपयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.”

गैंगरेप के बाद रास्ते पर पड़ी देख फिर हुआ बलात्कार

18 दिसंबर की हड़ताल से पहले 23 डॉक्टरों की गिरफ्तारी

संदिग्ध परिस्थितियों में अरबपति दंपत्ति का शव घर में बरामद

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -