पहले राउंड में सिंधु, साइना को मिली बाई
पहले राउंड में सिंधु, साइना को मिली बाई
Share:

नई दिल्ली-भारत की बैडमिंटन विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू को अपने-अपने पहले मुकाबले में बाई मिल गई है. सिंधू दूसरे दौर में अपने अभियान की शुरुआत कोरिया की किम हयो मिन या इजिप्ट की हादिया होस्नी के खिलाफ करेंगी. इसके बाद उनकी भिड़ंत चीन की सुन यू से हो सकती है. सिन्धु ने विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकी है. साइना नेहवाल अपने अभियान की शुरूआत स्विट्जरलैंड की सबरीना जैकेट और यूक्रेन की नतालिया के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता के खिलाफ करेंगी.

राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास फिनलैंड की एरि मिकेला और तन्वी लाड इंग्लैंड की कोले ब्रीच के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेंगी. गौरतलब है कि स्कॉटलैंड के ग्लांसको शहर में विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता 21 अगस्त से शुरू होने वाले है.

टीम इस प्रकार है -

पुरुष एकल :

किदाम्बी श्रीकांत, अजय जयराम, साई प्रणीत, समीर वर्मा महिला एकल : पीवी सिंधू , सायना नेहवाल, ऋतुपर्ण दास, तन्वी लाड

पुरुष युगल :

मनु अत्री और सुमित रेड्डी, सात्विक सैराज और चिराग शेट्टी, श्लोक रामचंद्रन और एम अर्जुन

महिला युगल :

अश्विनी पोन्नप्पा और सिक्की रेड्डी , संजना संतोष और आरती सुनील , जे मेघना और पूर्वश्री राम मिश्रित युगल : प्रणव चोपड़ा और सिक्की रेड्डी, सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा, सात्विक सैराज और के मनीषा

कोच :

पुलेला गोपीचंद, विमल कुमार, तान किम हेर, हैंडोयो मूल्यो, ज्वाला गुट्टा, प्रदन्या गादरे, हरियावान

सपोर्ट स्टाफ :

अरविन्द निगम, सी किरण, जॉनसन (सभी फिजियो), श्रीनिवास राव (मालिशिया)

 

रविंद्र जड़ेजा ने किसे दिया नंबर एक बनाने का श्रेय

श्रीलंका के विरुद्ध विराट नहीं ,तो कौन कर सकता है कप्तानी

जड़ेजा का स्थान लेंगे अक्षर पटेल ,करेंगे टेस्ट डेब्यू

ध्‍यानचंद अवार्ड पाने वाली सुमराई टेटे देश की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी

रविंद्र जड़ेजा ने की शाही तस्वीर ट्वीट ,No .1 ऑलराउंडर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -