भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.
● उत्तर भारत में उपहिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान क्या कहलाते हैं— भावर
● कोरी निवेशिका कहाँ स्थित है— कच्छ का रन में
● भारत का कौन-सा राज्य तीन ओर से बांग्लादेश से घिरा है— त्रिपुरा
● भारत के किस स्थान को ‘मरूस्थल की राजधानी’ कहा जाता है— जैसलमेर
● अरावली और विंध्य श्रृंखलओं के बीच कौन-सा पठार है— मालवा का पठार
● अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की मुख्य विशिष्टता क्या है— सभी द्वीप प्रवाल उद्गम के है
● ‘मैकान का पठार’ भारत के किस राज्य में है— छत्तीसगढ़ में
● छोटा नागपुर किसका नाम है— राँची का पठार
● इंदिरा प्वाइंट भूमध्य रेखा से कितनी दूर है— 876 किमी
● भारत और चीन की सीमा रेखा को स्पर्श करने वाले भारतीय राज्य कौन-से हैं— अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर एवं मिजोरम
2018 की प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है ये सवाल
काम-काम में सीखें अंग्रेजी, अपनाए ये टिप्स...
इन टिप्स को अपनाइए 2018 में मनचाही जॉब पाइए
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.