रेलवे से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां आपके लिए जिसके अंतर्गत आप जान सकेंगे रेलवे से जुड़े कुछ रोचक तथ्य रेलवे का इतिहास अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेते हैं या ले रहे हैं. तो हमारे द्वारा प्रदत्त जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित होगी. आप एक बार रेलवे के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरको अवश्य पढ़े.
रेलवे से संबंधित कुछ आवश्यक जानकारी निम्नलिखित है-
1. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ?— 1950 में
2. भारत का सबसे लम्बा प्लेटफॉर्म कहाँ हैं?— खड़गपुर ( प. बंगाल )
3. भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?— मार्च 1905 में
4. भारत का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड कहाँ है?— मुगलसराय ( उत्तर प्रदेश )
5. भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम पर्यटन रेलगाड़ी कब, कहाँ और किस नाम से शुरू की गई थी?— पैलेस ऑन ह्वील्स, 1982 में दिल्ली-जयपुर के बीच
6. भारत में सबसे लम्बा रेलमार्ग कौनसा हैं?— डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी
7. तीन गेज वाला रेलवे स्टेशन है-— सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन
8. भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है-— लखनऊ
9. मेट्रो मैन उपनाम से कौन जाने जाते हैं?— श्रीधरन
10. भारतीय रेलवे का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन कौनसा हैं?— सिमिलीगुड़ा
11. भारत की सबसे लम्बी रेलगाड़ी है-— प्रयागराज-एक्सप्रेस
12. देश की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी हैं— विवेक एक्सप्रेस
13. भारत में सबसे छोटी रेलवे दूरी है-— नागपुर से अजनी ( 3 किमी. )
14. भारतीय रेलवे के सबसे छोटे स्टेशन ( अंग्रेजी वर्ण अक्षरों की संख्या की दृष्टि से ) का नाम क्या है?— ईब (IB)
15. रेलवे के सबसे लम्बे नाम वाला स्टेशन का नाम क्या हैं?— वेंकटनरसिंहा राजू वारिपेटा(तमिलनाडु)
रेलवे सुरक्षा की बैठक के दौरान हुए रेल हादसे
जानिए प्रतियोगिता परीक्षा में आने वाले विज्ञान के प्रश्न
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.