कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ "गणना", करना होता है कंप्यूटर ने मानव के हर मुश्किल कार्य को आसान सा बना दिया है. वर्तमान में इसका उपयोग डाक्यूमेन्ट बनाने, E-mail, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, हम आपको नीचे लेख में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के माध्यम से कंप्यूटर से जुड़ी कुछ और जानकारी प्रदान कर रहे है. जिसकी सहायता से आप कंप्यूटर को और नजदीक से जान सकेगे.
1. कम्प्यूटर का हिन्दी नाम क्या है?—अभिकलित्र अथवा संगणक
2. कम्प्यूटर का पिता किसे कहा जाता है?— चार्ल्स बेबेज
3. विश्व के प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर का नाम क्या है?— एनीयक
4. भारत में निर्मित पहले कम्प्यूटर का नाम क्या है?—सिद्धार्थ
5. भारत में पहला कम्प्यूटर किस कम्पनी ने बनाया?— इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इणिडया
6. इंटीग्रेटेड सर्किट ( IC ) के जनक कौन हैं?— जैक एस. किलबी
7. कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाला ‘IC चिप्स’ किसका बना होता है?— सिलिकान
8. भारत की सिलिकान वैली कहाँ स्थित है?— ( बंगलुरू )
9. सी. पी. यू. का पूरा नाम क्या है?— सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
10. कम्प्यूटर कम्पनी I. B. M. का पूरा नाम बताएं?— इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
जीव विज्ञान के ये प्रश्नोत्तर आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में
ये प्रश्नोत्तर आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में
इंडियन पॉलिटिक्स के ये प्रश्नोत्तर आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.