पटना : बिहार की राजधानी पटना में पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए नया साल ख़ुशी का पैगाम लेकर आया है., क्योंकि पांच साल बाद अब यहां छात्र संघ चुनाव होंगे .यूनिवर्सिटी ने छात्र संघ के चुनाव की तिथि की घोषणा अनुसार यहां 17 फरवरी को चुनाव होंगे.
गौरतलब है कि वर्ष 2012 के बाद से विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव ही नहीं हुए थे. इस साल भी पिछले कई महीनों से पीयू के छात्र इस चुनाव का इंतजार कर रहे थे. लम्बे समय से इसकी मांग की जाती रही थी. पिछले साल अगस्त में भी इस चुनाव होने की चर्चा चली थी, लेकिन नहीं हो सका था.इस साल नये राज्यपाल के आने के बाद से ही लगातार राजभवन और विश्वविद्यालय के बीच बैठकें होने के बाद यह सम्भव हो सका है . राजभवन से हरी झंडी मिलते ही छात्रों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई.
बता दें कि कुलपति रासबिहारी सिंह के अनुसार 7-8 फरवरी को नामांकन दाखिल होंगे , जबकि जाँच का काम 9 फरवरी को होगा. 17 फरवरी को मतदान का समय सुबह के आठ बजे से दोपहर दो बजे तक रखा गया है . इसके बाद मतगणना के पश्चात् चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी.
यह भी देखें
नीतीश कुमार ने किया 223 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
बिहार: अख़बार विक्रेता की दिनदहाड़े हत्या