कल 1 जनवरी से नया साल लग गया. नए साल में कई उद्योग धंधे वाले अच्छे कारोबार की उम्मीद करने लगे होंगे . लेकिन बीता दिसंबर का माह कंपनी टाटा मोटर्स के लिए अच्छा साबित हुआ . इस माह में कुल बिक्री करीब 52.48% बढक़र 54,627 इकाई रही.जबकि गत वर्ष दिसंबर 2016 में कंपनी की बिक्री लगभग 35,825 वाहन थी.
उल्लेखनीय है कि कंपनी के बयान अनुसार दिसंबर माह में घरेलू बाजार में टाटा के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री लगभग 40,447 वाहन रही जबकि दिसंबर 2016 में करीब 24,998 वाहन थी.अर्थात वाणिज्यिक वाहन बिक्री में तकरीबन 61.8% की वृद्धि दर्ज की गई. आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन इकाई के प्रमुख गिरीश वाघ ने बताया कि इस वृद्धि की वजह दिसंबर में नए उत्पादों को पेश करने के साथ ही भारत स्टेज-4 मानक के अनुरूप वाणिज्यिक वाहनों का उन्नयन किये जाने का भी असर पड़ा है.
वहीं यात्री वाहन श्रेणी में घरेलू बिक्री करीब 30.96% बढक़र लगभग 14,180 इकाई हो गई ,जो दिसंबर 2016 में 10,827 वाहन थी. टाटा के यात्री वाहन इकाई के प्रमुख मयंक पारीक के अनुसार दिसंबर 2012 के बाद यह कंपनी की बिक्री में सबसे अधिक उछाल मानी जा रही है .
यह भी देखें
इस रेलवे स्टेशन पर मिलेंगे 5 रुपये में दो पैड
एसबीआई ने न्यूनतम शेष के नाम पर वसूले 1771 करोड़