नई दिल्ली-हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार श्रीलंका वह स्थान है जहा पर रावण रहता था और माँ सीता को रावण ने हरण करके यही पर अशोक वाटिका में रखा था .अशोक वाटिका में अशोक के वृक्ष के निचे माँ सीता रहती थी .जब हनुमान जी सीता जी का पता लगने के लिए अशोक वाटिका पहुंचे थे तभी के उनके पद चिह्न बने हुए है .श्रीलंका में कोई भी सैलानी जाये वो अशोक वाटिका जरूर जाता है .क्यों की यह एक पौराणिक स्थल है .
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए टीम इंडिया के खिलाडी भी अशोक वाटिका पहुंचे जिनमे उमेश यादव KL .राहुल इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी भी शामिल थे.शमी ने अपने ट्विटर हैंडल में एक तस्वीर शेयर की और केप्सिओं में लिखा -''टीम इंडिया अशोक वाटिका पहुंची है, जहां रावण ने सीता को रखा था.
जिसके बाद शमी कोगो की नजरो में आगये और उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया .कुछ ने कहा बहुत बढ़िया है शमी तो किसी ने बुरा कहा.लोगो ने ट्विटर के माध्यम से शमी को भला बुरा कहा किसी ने नाराजगी जताई तो किसी ने कुछ और इससे पहले भी शमी ट्रोल हो चुके है जब उन्होंने अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर की थी उसमे उनकी पत्नी की जो ड्रेस थी उसको लेकर लोगो ने उनको ट्रोल किया था .
बार्सिलोना ने नेमार का ट्रांसफर सर्टिफिकेट क्यों रोका जानिए ?
श्रीसंत की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही, BCCI का एक और बड़ा झटका
ऑस्ट्रेलियाई टीम के नए फील्डिंग कोच बने विकेटकीपर हैडिन बने
श्रीलंका के साथ 5 वनडे सीरीज में इन भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम
मुकंद को कप्तान कोहली और अन्य साथियो का समर्थन