देश के कोने-कोने में प्रतिदिन शिक्षा के स्तर को बढ़ाने और समाज के स्तर को सुधारने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. हाल ही में मताना स्थित डाइट में 11 दिवसीय ट्रेनिंग समारोह का शुभारम्भ हुआ है. इस ख़ास अवसर पर जिलामौलिक शिक्षा अधिकारी संगीता विश्नोई ने कहा कि, शिक्षा समाज को रोशन करने वाला दीपक है. इसलिए हर शिक्षक अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझें और विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनने में सहयोग करें.
संगीता विश्नोई ने उक्त बात इस 11 दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान पदोन्नत हुए फतेहाबाद सिरसा के प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए कही. आपको जानकारी के लिए बता दे कि, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दोनों जिले के 4 प्रधानाचार्य भाग ले रहे है. संगीता विश्नोई ने आगे कहा कि, प्रिंसीपल स्कूल चलाने में अच्छे प्रशासक भी भूमिका निभा सकते है. इसके लिए स्टाफ गांव के लोगों के सहयोग साथ-साथ बेहतर तालमेल भी जरूरी है.
विश्नोई ने कहा कि, प्रिंसीपल स्कूली कामकाज के साथ-साथ कक्षाओं में बच्चों को पढ़ाएं ताकि जिले के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाया जा सके. साथ उन्हें मिड डे मील, हरियाणा सर्विस रुल्स के बारे में भी जानकारी दी गई. साथ ही ट्रेनिंग के दौरान एसओ सुरेंद्र रोहिला ने पदोन्नत हुए फतेहाबाद सिरसा के प्रधानाचार्यों को अकाउंट खातों के बारे में जानकारी दी.
यहां निकली 8वीं पास के लिए बंपर भर्ती, जल्द करे आवेदन
घर बैठे कमाए पैसा, जुड़े इन वेबसाइट से
प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है ये प्रश्नोत्तर
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.