हम आपको कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आपके सामान्य ज्ञान में तो वृद्धि होगी, साथ ही जो विद्यार्थी IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, वे भी परीक्षा में सफलता हेतु इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. उन्हें यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर अवश्य सहयोग करेंगे.
लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है — भुवनेश्वर में
लिंगराज मंदिर की नींव किसने डाली — ययाति केसरी ने
बंगाल के पाल वंश का संस्थापक कौन था — गोपाल
किस पाल शासक को गुजराती कवि सोडढल ने ‘उत्तरापथ स्वामिन’ कहा — धर्मपाल
हिंदू विधि की प्रसिद्ध पुस्तक ‘दायभाग’ की रचना किसने की — जीमूतवाहन
‘रामचरित’ की रचना किसने की — संध्याकर नंदी ने
प्रतिहार राजवंश की स्थापना किसने की — हरिश्चंद्र ने
मिहिर भोज का पुत्र कौन-था — महेंद्रपाल
‘काव्यमीमांसा’ नामक ग्रंथ किसने लिखा — राजशेखर ने
तोमर वंश का संस्थापक कौन था — राजा अनंगपाल
किस शासक को ‘रायपिथौरा’ कहा जाता है — पृथ्वीराज चौहान को
कायस्थों का एक जाति के रूप में प्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है — ओशनम स्मृति में
हिंदू विधि पर ‘मिताक्षरा’ नामक पुस्तक किसने लिखी — विज्ञानेश्वर ने
राजस्थान के इतिहास का प्रणेता किसे माना जाता है — कर्नल टॉड़
CBI में नौकरी का शानदार अवसर, पोस्ट ग्रेजुएट करें आवेदन
बेहतर नौकरी की तलाश हैं तो जाने इंटरव्यू से जुडी ये बातें
बेहतर नौकरी चाहिए तो इन टिप्स को आजमाइए
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.