दुनिया के टॉप 10 माउंटेन्स
दुनिया के टॉप 10 माउंटेन्स
Share:

दुनिया के टॉप 10 माउंटेन्स-

माउंट एवेरेस्ट - नेपाली में सगरमाथा या सागरमाथा कही जाने वाली यह चोटी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है. इसकी ऊँचाई करीब 8848 मीटर है. ब्रिटिश सर्वेयर सर जॉर्ज एवेरेस्ट के सम्मान में इस चोटी को माउंट एवेरेस्ट का नाम दिया गया.

के2 (कंचनजंघा 2) - कश्मीर में स्थित कंचनजंघा 2 दूसरी सबसे ऊंची चोटी है. यह लगभग 8611 मीटर ऊंची है.

कंचनजंघा - भारत के सिक्किम और नेपाल के बीच स्थित कंचनजंघा ऊँचाई के मामले में तीसरे नम्बर पर है. कंचनजंघा की ऊँचाई करीब 8586 मीटर है.

मकालू - माउंट एवेरेस्ट के पास स्थित यह चोटी नेपाल और चीन में आती है और इसकी ऊँचाई लगभग 8481 मीटर है.

ल्होत्से - नेपाल, तिब्बत और चीन की सीमा पर खड़ी ल्होत्से चोटी की ऊँचाई करीब 8516 मीटर है. कंचनजंघा की तरह ही यह भी माउंट एवेरेस्ट की पडोसी चोटी है.

चोयु - चोयु विश्व का छठवाँ सबसे ऊंचा पर्वत है. करीब 8201 मीटर ऊंचा चोयु पर्वत भी नेपाल और चीन की सीमा पर स्थित है.

धौलागिरी - सफ़ेद बर्फ से हमेशा ढंकी रहने वाली धौलागिरी चोटी भी नेपाल में है. लगभग 8167 मीटर ऊंची इस चोटी की चढ़ाई काफी मुश्किल कही जा सकती है.

नंगा पर्वत - कश्मीर के गिलगित बलिस्तान में खड़ा यह पहाड़  करीब 8126 मीटर ऊंचा है. नंगा पर्वत पर चढ़ना बहुत मुश्किल माना जाता है. शायद यही वजह है कि इसे 'किलर माउंटेन' भी कहा जाता है.

अन्नपूर्णा - करीब 8091 मीटर ऊंची अन्नपूर्णा चोटी नेपाल में है.

मनस्लू - करीब 8163 मीटर ऊंची मनस्लू चोटी नेपाल में स्थित है.

अपनी ही पार्टी के खिलाफ शत्रुघ्न ने किया ट्वीट

कश्मीरी ने क्या कहा गुजरात चुनाव में?

Video : इस जादुई चीज़ ये शख्स हो सकता है गायब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -