दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के अभ्यास मैच ना खेलने को कप्तान विराट कोहली ने सही फैसला बताया है. कोहली के मुताबिक अभ्यास के लिए मिली पिच न्यूलैंड्स में शुरुआती टेस्ट विकेट के 15 प्रतिशत भी नहीं है. एक अभ्यास सत्र के बाद मीडिया से रूबरू हुए कोहली ने कहा कि, 'आप कभी भी सुनिश्चित नहीं होते कि आपको बेहतरीन अभ्यास मैच मिलेंगे या नहीं. बल्कि आप इसकी जगह अभ्यास सत्र करा सकते हो जिस पर हमारा नियंत्रण होता है.'
कोहली ने आगे कहा कि, 'अगर आप देखो कि हम इस समय जिस विकेट पर खेल रहे हैं, मैच में जो हमें विकेट मिलेगा, यह उसके 15 प्रतिशत करीब का भी नहीं होगा. इसलिए दो दिन बरबाद करने का कोई मतलब नहीं है. बल्कि इसकी जगह हम दो सत्र कराना चाहेंगे जैसे हमने शनिवार को किए हैं और टेस्ट मैच की लय में आकर खुद की परीक्षा लेंगे.' इस दौरान कोहली ने अपने और अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के बीच होने वाली तुल्का के ऊपर भी बात की.
उन्होंने कहा कि, 'ऐसा नहीं है कि इस सीरीज में केवल दो खिलाड़ी खेल रहे हैं. एबी मेरे अच्छे मित्र हैं. वह जिस तरह से खेलते हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं और मैं उनका व्यक्ति के तौर पर भी हमेशा सम्मान करता हूं. लेकिन जब हम एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं, तो ऐसा नहीं है कि हम सीमाएं लांघ जाएंगे, हम ऐसे नहीं हैं.'
कोहली को है अफ्रीका में जीत की उम्मीद
अंजिक्य रहाणे का बड़ा बयान, 2018 रहेगा मेरा साल
क्रिकेट की आज की बड़ी खबरें : 2017, 31 दिसंबर