विमेंस रॉयल रम्बल मैच के नियमों का हुआ एलान

विमेंस रॉयल रम्बल मैच के नियमों का हुआ एलान
Share:

इस बार होने वाला रॉयल रम्बल मैच इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि WWE के इतिहास में पहली बार विमेंस रॉयल रम्बल मैच का आयोजन होने जा रहा है. सबसे पहले विमेंस रॉयल रंबल मैच का एलान काफी हैरान कर देने वाले तरीके से किया गया था. हालांकि इस एलान का इंतजार हर कोई कर रहा था, लेकिन इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था कि स्टेफनी मैकमैहन इसका खुलासा रॉ के मेन इवेंट मैच के दौरान करेंगी. विमेंस रंबल मैच में असुका, रूबी रायट, नेओमी, पेज, सोन्या डेविल, मैंडी रोज, बेली और साशा बैंक्स जैसे सुपरस्टार्स इसका हिस्सा बनेंगे.

कर्ट एंगल ने स्टेफनी मैकमैहन, शेन मैकमैहन, डेनियल ब्रायन से बात करके विमेंस रॉयल रंबल मैच के नियम को सेट किया है. उन्होंने कहा कि, "जो नियम मेंस के लिए अच्छे हैं, वो ही विमेंस के लिए फिट बैठते हैं." इसी वजह से एंगल ने इस बात का एलान किया कि, "विमेंस रंबल मैच में भी 30 पार्टिसिपेंट्स होंगे और जीतने के लिए बाकी 29 सुपरस्टार्स को रोप के ऊपर से बाहर फेंकना होगा. इस मैच के विनर को रैसलमेनिया 34 में विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा." रॉयल रंबल पीपीवी में एक्शन की कोई भी कमी नहीं होने वाली है. खासकर मेंस और विमेंस रंबल मैच में तो बिल्कुल भी नहीं.

हालांकि 30 सुपरस्टार्स को इस मैच में जोड़ने से एक बात सामने आती है कि मौजूदा रोस्टर में कुल मिलाकर सिर्फ 22 फीमेल सुपरस्टार्स हैं. चैंपियंस इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगी, तो पीपीवी के दौरान 10 स्पेशल गेस्ट, लैजेंड्स या फिर NXT से कुछ विमेंस सुपरस्टार्स को देखा जा सकता है. रोड टू रैसलमेनिया की इससे शानदार शुरूआत की उम्मीद नहीं की जा सकती थी. यह बात सुनने में काफी अच्छा साउंड कर रही है और WWE इतिहास रचने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

2018 के रॉयल रम्बल में शामिल रहेंगे WWE सुपरस्टार जॉन सीना

WWE की बड़ी ख़बरों का लेखा जोखा : 2018, 02 जनवरी

द शील्ड ने चुराया हमारा का गिमिक : वैस ब्रिस्को

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -