बीजिंग- भारत और चीन के बीच उपजे सीमा विवाद के इतर एक दिल दहला देने वाली जानकारी सामने आई है. दरअसल चीन में 7.0 तीव्रता वाला भूकंप आने की घटना को रिक्टर स्कैल पर दर्ज किया गया है. इस भूकंप से लगभग 13 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. भूकंप से जियुझागु नेशनल पार्क में भी हालात विपरीत हो गए. यहाॅं के एक कर्मचारी ने बताया कि मंगलवार को वहां 38,799 पर्यटक आए थे.
तो दूसरी ओर कहा जा रहा है कि कई लोग ईमारतों के मलबों में दबे हैं. ऐसे लगभग 175 से भी अधिक लोगों को तलाशा जा रहा है. भूकंप से उपजे विकट हालातों का सामना करने के लिए राहत दल अपने कार्य में लग गया है. माना जा रहा है कि केजुलिटीज़ और बढ़ सकती है. भूकंप स्थानीय समय के अनुसार 9.19 बजे आया.
भूकंप का केंद्र जियुझागु काउंटी से लगभग 35 किलोमीटर दूर जमीन में लगभग 20 किलोमीटर नीचे था. गौरतलब है कि चीन में भूकंप से उपजे हालातों का सामना करने के लिए 4 स्तरीय तकनीकी प्रणाली अपनाई जाती है. जिसमें फिलहाल प्रक्रिया स्तर 1 कार्यशील है. राहत दल के ही साथ लगभग 610 फायर अधिकारियों, सैनिकों और 8 स्निफर डाॅग को भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लिए भेज दिया गया था.
टर्की और ग्रीक में भूकंप के झटके, दो लोगों की मौत
भूकंप के मामले में देश के 29 शहर अति संवेदनशील
चमौली और उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के हल्के झटके