'अय्यारी' के बाद जवानों के लिए सम्मान और भी बढ़ गया- सिद्धार्थ मल्होत्रा

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' से अपने नाम का आगाज कर चुके अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अय्यारी' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान जब उनसे फिल्म में आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, "मेरे लिए आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाना गर्व की बात है, क्योंकि आर्मी से हम भारतीयों के जज्बात जुड़े हुए हैं और खुद मेरे दादू भी आर्मी में थे." सिद्धार्थ ने बताया कि, जब उनके पापा ने उन्हें आर्मी यूनिफॉर्म में देखा तो उन्हें दादू की याद आ गई, वह काफी भावुक हो गए थे.

उन्होंने कहा कि, "वह पल मेरे लिए काफी खास था, क्योंकि भले ही पर्दे पर ही सही यूनिफॉर्म में मुझे देखने की उनकी ख्वाहिश मैंने पूरी कर दी है. मेरे परिवार में देशभक्ति हर इंसान में भरी हुई है, क्योंकि पापा भी नेवी में हैं इसलिए उस रूप में मुझे देखकर कुछ दिनों के लिए ही सही पर सभी को लगा कि मैं भी अब उनका हिस्सा बन गया हूं." आगे सिद्धार्थ ने बताया कि, फिल्म की वर्कशॉप के दौरान उन्होंने जवानों से बात की और उनके साथ समय बिताया.

सिद्धार्थ ने कहा कि, 'मुझे याद है कि कश्मीर में जब मैं बीएसएफ जवानों से मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि सर यहां पर कभी -12 डिग्री से भी कम टेंप्रेचर होता है. तो यह सुनकर मैं काफी हैरान था, क्योंकि इतने ठंड में तो हमारी हवा टाइट हो जाती है और वह बिना किसी शिकायत के अपना काम करते हैं." इसके अलावा उन्होंने कहा कि, "मैंने देखा कि उनके पास खाने के ज्यादा ऑप्शन नहीं होते लेकिन फिर भी वह उसमें इतने खुश रहते हैं कि हमें उनसे खुश रहने के तरीके सीखने चाहिए. इसलिए 'अय्यारी' करने के बाद जवानों के लिए मेरे मन में इज्जत और सम्मान और भी ज्यादा बढ़ गया है."

ये भी पढ़े

शादी को लेकर तापसी का बड़ा बयान

 

इस फिल्मकार के आगे झुका सेंसर बोर्ड, फिल्म को दी हरी झंडी

शाहरुख़ पर नहीं मुझपर आधारित थी फिल्म 'जीरो' : कटरीना

 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

Related News