कास्टिंग काउच, सेक्‍शुअल हैरेसमेंट जैसे गंभीर मुद्दे पर अब तक कई बॉलीवुड के सितारे ने खुलकर अपनी राय रखी हैं. अब इसी बीच सामने आई हैं टीवी की मशहूर अभिनेत्री दिव्‍यांका त्रिपाठी. दिव्यांका का मानना हैं कि, "कास्टिंग काउच और सेक्‍शुअल हैरेसमेंट जैसे चीजें होती हैं. लेकिन इनसे बचने के लिए हर लड़की को अपनी सिक्‍स सेंस का प्रयोग करना चाहिए. उन लोगों पर ही भरोसा करें जिन पर दिल करें. मेरे साथ भी ऐसा हुआ है, पर मैंने अपने दिल की सुनी और ऐसे लोगों से दूरी बना ली." बता दे कि, पिछले दिनों दिव्यांका की मौत की फेक खबरें आई थीं जिसके बाद दिव्यांका ने कहा था कि, "लोग इस तरह की बेकार की अफवाहों पर यकीन कर लेते हैं और फिर मेरे जानने वालों को फोन कर कहते हैं कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है या मैं मर गई हूं. मैं अपने फैन्स के कॉल्स से परेशान हो जाती हूं. इसलिए मुझे सोशल मीडिया पर ये बात कहनी पड़ी कि लोग इस तरह की खबरों पर यकीन ना करें." बता दे कि, दिव्यांका ने अपने करियर की शुरुआत भोपाल में आकाश वाणी से बतौर एंकर के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने 2003 में "पेंटीन जी क्वीन" में "मिस ब्यूटीफुल स्किन" का पुरस्कार भी जीता था. इसके बाद 2004 में "बेस्ट सिने स्टार की खोज" में भाग लिया था, जिसमे उन्हें "भोपाल जोन" से विजेता घोषित किया गया. यही नहीं बल्कि, उन्हें "मिस भोपाल" के ताज से नवाजा गया. फिलहाल दिव्यांका सोइरियल 'ये है मोहब्बतें' में नजर आ रही है. ये भी पढ़े आकाश की मां बोलीं- विशाल ददलानी हमारे रिश्तेदार हैं नीलू कोहली ने बताया क्रिसमस क्यों है खास श्रीदेवी को कॉपी कर डेलनाज बनी चार्ली चैपलिन बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर