गुलकीर्त कौर पनाग उर्फ़ गुल पनाग एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री-वीओ आर्टिस्ट और राजनीतिज्ञ हैं. वह हिंदी सिनेमा में अपने दमदार किरदार और अभिनय के लिए पहचानी जाती हैं. गुल पनाग का जन्म 3 जनवरी 1979 में पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था. उनके पिता आर्मी में लेफिटेंन्ट थे, जिस कारण उन्होंने अपना बचपन भारत के कई शहरों में बिताया. पिता के ट्रांसफर के कारण पनाग ने केंद्रीय विद्यालय सहित 14 स्कूलों में पढ़ाई की है. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से अपना ग्रेजुएशन किया है.उन्होंने राजनीती शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. पनाग स्कूल में एक बेहद होनहार छात्रा थीं, साथ ही उन्होंने अपनी स्कूली दिनों में नेशनल लेवल के कई डिबेट कम्पटीशन जीते हैं. पनाग की शादी उनके कथित प्रेमी एयरलाइन पाइलट ऋषि अटारी से हुई है. यह शादी चंडीगढ़ के गुरुद्वारा में संपन हुई थी. पनाग ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की उसके बाद उन्होंने मिस फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया. उन्होंने साल 1999 में मिस इंडिया और मिस ब्यूटीफुल का ख़िताब अपने नाम किया. उसके बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स में भी हिस्सा लिया लेकिन वह वहां ज्यादा आगे ना जा सकी. इसके बाद उन्होंने कई विज्ञापनों को एंडोर्स किया. पनाग ने हिंदी सिनेमा में फिल्म धूप से कदम रखा था. उन्होंने कई हिट फिल्म में काम किया जो बॉक्स-ऑफिस पर हिट रहीं. जिनमे डोर, धुप, मनोरमा, सिक्स फ़ीट अंडर, हेलो और स्ट्रैट, टर्निंग 30, अब तक छप्पन जैसी फ़िल्में शामिल हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. साल 2014 में पनाग ने आम आदमी पार्टी से जुड़ गयी. 2014 लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इन्हें चंड़ीगढ़ से प्रत्याशी घोषित किया. जहाँ इनका मुकाबला किरण खेर व पवन बंसल से था. बदकिस्मती से वह इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी किरण खेर से हर गयी. बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर दोस्तों के साथ एन्जॉय कर रही हैं टीवी की 'नागिन' टिकटें लिए बैठें हैं लोग मेरी ज़िंदगी की, तमाशा भी पूरा होना चाहिए : शाहरुख़ गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए, राज ने मांगी शिल्पा से मदद