वाशिंगटन। हार्वे तूफान से हुए विनाश से अमेरिका संभला भी नहीं था कि यहाॅं एक और विनाशकारी तूफान आ गया। इस तूफान को इरमा कहा गया है। इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह उत्तर पूर्वी द्वीप की ओर बढ़ गया है। तूफान इरमा के चलते 175 मील प्रति घंटे और कहीं कहीं पर 280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाऐं चलती रहीं। तूफान की आहट से ही अमेरिका के कई क्षेत्रों में सुरक्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई क्षेत्रों में तो प्यूर्तो रिको, यूएस वर्जिन आइलैंड्स व समूचे फ्लोरिडा में इमरजेंसी घोषित कर दी गई। ये हवाऐं लगभग 220 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बह रही थीं। तूफान के चलते 25 सेंटीमीटर तक बारिश हुई। मिली जानकारी के अनुसार तूफान के चलते लगभग 7 मीटर की ऊॅंचाई तक लहर उठ सकती हैं। ऐसे में जमकर तबाही मच सकती है। लोगों को समुद्री क्षेत्रों से दूर रहने के लिए कहा गया है और कहा गया है कि मछुआरे मछली पकड़ने न जाऐं। अमेरिका में हार्वे नामक तूफान से जमकर तबाही हुई। हार्वे तूफान से मची तबाही, अमेरिकी कंपनियों ने की सहायता बाइबिल में लिखी बातो को हार्वे तूफान से जोड़कर घबरा रहे लोग रॉयल एनफील्ड की कस्टमाइज्ड लिंक्स देखी आपने तूफान की चपेट में आने से भारतीय छात्रा की मौत हार्वे तूफान से मची तबाही, अमेरिकी कंपनियों ने की सहायता हार्वे तूफान में फंसे भारतीयों के लिए सुषमा स्वराज सतत संपर्क में