कर्नाटक के बेंगलूरु में लगी आग, 5 लोगों की मौत

बेंगलुरु:मुंबई के बाद कल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में  भीषण आग गई थी . ये आग बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट में लगी थी .आग इतनी भीषण थी कि जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. वहीं इस आग में   झुलसने से 5 लोगों की मौत हो गई है.

पुलिस के अनुसार ये हादसा सब्जी मंडी इलाके की कुंबारा सांघा बिल्डिंग में हुआ है. जहां ग्राउंड फ्लोर पर कैलाश बार और रेस्टोरेंट है. आज तड़के सुबह करीब 2.30 बजे रेस्टोरेंट में आग लगने का पता लगा है, जिसके बाद फायर ब्रिगेड सर्विस को सूचना गई थी. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया है.

 बताया जाता है कि जब ये हादसा हुआ उस वक्त वहां के कर्मचारी अंदर सो रहे थे. आग लगने से बाद वो वहां फंस गए और उसकी चपेट में आकर मौत का शिकार हो गए. मरने वालों में स्वामी (23), प्रसाद (20), मंजूनाथ (45), कीर्ति (24) और महेश (35) शामिल हैं. इस बार का लाइसेंस आरवी दयाशंकर के नाम पर है. हालांकि, आग से कितना नुकसान हुआ इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है.

योगी और सिद्धारमैया में छिड़ गया है ट्विटर वार

अखिलेश का दावा नोएडा दौरे का असर होगा

इंदौर बस हादसा - दुखी परिजनो ने सुनाई सीएम को खरी-खोटी

 

Related News